औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा चयनित बिहार के सभी आकांक्षी जिलों में पंजीकृत प्रतिभागियों को BYJU’S आकाश कोचिंग प्रोग्राम के तहत मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के लिए कोचिंग का संचालन किया जाना है। इसके तहत औरंगाबाद जिला प्रशासन द्वारा पंजीकृत प्रतिभागियों को एक स्मार्ट क्लास भी प्रदान किया जाएगा। इस स्मार्ट क्लास में BYJU’S आकाश के फैकल्टी औरंगाबाद में अध्यापन कराएंगे एवं पंजीकृत छात्र-छात्रा को विषय से संबंधित विषय सामग्री भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इसी क्रम में स्मार्ट क्लास चयन हेतु समिति की नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता अनिषा भारती के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने जिला मुख्यालय स्थित तीन माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि स्मार्ट क्लास चयन हेतु अनुग्रह इंटर विद्यालय औरंगाबाद, अनुग्रह कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय औरंगाबाद, एवं राजर्षि विद्या मंदिर का निरीक्षण किया गया है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं विद्यालय में उपलब्ध संसाधन एवं सुविधाओं के आलोक में तथा जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं समिति के सदस्यों के साथ विमर्श कर स्थल हेतु अंतिम निर्णय लिया जाएगा। स्मार्ट क्लास स्थल चयन के निरीक्षण के क्रम में पीरामल फाउंडेशन के शिक्षा प्रतिनिधि राकेश कुमार राय, समिति के सदस्य सह-कार्यक्रम समन्वयक डॉ. निरंजय कुमार उपस्थित थे। सदस्यों ने बताया कि यह कार्यक्रम आकांक्षी जिला परियोजना के तहत औरंगाबाद के छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा एवं मेडिकल की पढ़ाई में सहयोग की दृष्टि से विशेष कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जानी है।