रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के कासमा थाना क्षेत्र के बक्शी बिगहा मोड़ के पास से वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति बाइक छोड़कर भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया गया। बोरा में पाँच पाँच लीटर शराब पालीथीन में रखा हुआ बरामद किया गया।
कासमा थाना के सोनारचक निवासी उदय यादव को गिरफ्तार कर तथा शराब एवं बाइक ज़ब्त कर थाना लाया गया।
थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि आरोपी शराब लेकर कासमा की तरफ आ रहा था। आरोपी के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया ।