12 लीटर शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज पुलिस ने मई गांव से 12 लीटर देशी शराब के साथ एक शराब करोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मई गांव में लक्ष्मण चैधरी के घर में देसी महुआ शराब की बिक्री की जा रही है। एएसआई अजय सिंह, शहजाद अख्तर, थाना प्रबंधक जितेश कुमार की टीम गठित कर छापेमारी की गई।

पुलिस की घेराबंदी देखकर घर से एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। पकड़ा गया लक्ष्मण चैधरी मई बिगहा का ही निवासी है। घर से 12 लीटर शराब बरामद किया गया। उत्पाद अधिनियम के तहत लक्ष्मण चैधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।