चोरों ने बाइक उड़ाई

दाउदनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित टाउन हॉल परिसर से बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बाइक पर हाथ साफ कर दिया।

http://वाहन पलटा, सवार घायल

चोरी गई बाइक मौलाबाग न्यू एरिया निवासी रणविजय कुमार की है। पीड़ित ने चोरी की लिखित शिकायत दाउदनगर थाना में दर्ज कराई है।

कहा है कि बाइक खड़ा कर वह टाउन हॉल में एक शादी समारोह में गये थे। भोजन करने के बाद बाहर निकले तो उनकी पल्सर बाइक गायब थी। अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक को चुरा ली है।