समस्तीपुर के उद्यान पदाधिकारी की बुलेट चोरी, एक्शन में आई पुलिस ने तीन को दबोंचा, तीन बाइक बरामद

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के निवासी और वर्तमान में समस्तीपुर के विभूतिपुर में पदस्थापित उद्यान पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने अपने घर के बाहर से एक रॉयल एनफील्ड बुलेट यूपी 65 सीयू 2553 की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्राथमिकी में उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा वाराणसी के लंका से अपने दोस्त राज शेखर की बुलेट गाड़ी लाई थी। जिसे अपने घर के सामने लगाया था लेकिन उसी रात उसकी चोरी हो गई। बुलेट चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने के 36 घंटे के बाद देर शाम को पुलिस ने उसे पूरी फिल्मी स्टाइल में उस वक्त बरामद कर लिया जब बुलेट के बेचे जाने की डीलिंग की जा रही थी।

इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों में सलैया थाना के उधम बिगहा निवासी शालू कुमार उर्फ प्रिंस, मंगर बिगहा निवासी नरेंद्र कुमार एवं रफीगंज थाना के मलूक बिगहा निवासी मुकेश कुमार सिंह उर्फ टनटन शामिल है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की तीन बुलेट बाइक भी बरामद की है। गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी।