पटना (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। कोरोना काल में पहली बार अब कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चे एकबार फिर से स्कूल जाना शुरू करेंगे। राज्य सरकार ने कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों को 8 फरवरी से स्कूल जाने की इजाजत दे दी है।
बिहार क्राइसिस मनेजमेंट ग्रुप की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया है। 8 फरवरी से छठे से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल जाने पर रोक हटा ली गई है।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस पर निर्णय लिया गया है। हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। साथ पचास फीसदी बच्चों को ही विद्यालय आने की अनुमति होगी। बता दें कि इससे पहले सरकार ने कक्षा नौवीं व दसवीं के स्कूल खोलने के आदेश दिए थे।