औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान औरंगाबाद जिले के एक निजी स्कूल की छत से 17 बच्चे नीचे जमीन पर रेलिंग के साथ आ गिरे। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिल रही है कि सभी बच्चे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्कूल पहुंचे थे।
मामला औरंगाबाद के गोह प्रखंड के पुंडौल गांव के एक निजी विद्यालय का बताया जा रहा है। जहां स्कूल की रेलिंग गिरने से विद्यालय के 17 बच्चे जख्मी हो गए है।जिसमे से 6 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम विद्यालय के ऊपरी मंजिल पर आयोजित किया गया था और इस आयोजन में विद्यालय के लगभग सभी बच्चे स्कूल में आए हुए थे।
कार्यक्रम समापन के बाद सभी बच्चे एक साथ नीचे उतरने की कोशिश करने लगे। इसी क्रम में छत पर बच्चों के ज्यादा भीड़ होने से विद्यालय की रेलिंग गिर गई।रेलिंग गिरने से अधिकतर बच्चे छत के साथ ही नीचे गिर गए जिसके कारण 17 बच्चे घायल हो गए। रेलिंग के गिरते ही विद्यालय परिसर में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और आस पास के ग्रामीण भी दौड़ पड़े। ग्रामीणों के द्वारा सभी बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)