ब्राह्मणों ने फूंका जीतन राम मांझी का पुतला

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। विवादित बयान दिए जाने को लेकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के विरुद्ध औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में मंगलवार को कोर्ट परिवाद दायर कराने के बाद यहां के ब्राम्हण सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शहर के रमेश चौक पर पूर्व सीएम का पुतला फूंका।

पुतला फूंकते ब्राम्हण

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जीतन राम मांझी द्वारा भगवान व ब्राम्हणो को गाली देने सनातन धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुंची है। वे समाज में कटुता पैदा कर रहे है। कहा कि वोट लेने के बाद ब्राम्हणो को अपेक्षित कर दिया जाता है।

सरकार जीतन राम मांझी को एनडीए से अलग करे। कहा कि अगर जीतन राम मांझी पर कार्रवाई नही हुई तो वे सड़क से संसद तक विरोध मार्च निकालेंगे। 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)