शहरी जलापूर्ति योजना के तहत ब्लॉक परिसर में हो रही बोरिंग

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज शहर में शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उदेश्य से ब्लॉक परिसर के जोन-2 में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत बोरिंग कराई जा रही है।

https://liveindianews18.in/the-amount-of-pm-swanidhi-scheme-received-directly-in-the-pavement-sellers-account-irfan/

कार्य एजेंसी पीएचइडी के संवेदक संजय कुमार ने बताया कि रफीगंज प्रखंड क्षेत्र में 16 बोर किया गया जिसमें मात्र सात बोर ही सफल रहा है।

इस बार की बोरिंग सफल रही है। इस जलापूर्ति योजना से शहरवासियों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। पानी की आपूर्ति शुद्धिकरण कर की जाएगी।