अंबा पुलिस ने बरामद की लावारिश हालत में खड़ी बोलोरो

अंबा थाना क्षेत्र के देव रोड स्थित बटाने नदी के पुल से शनिवार की सुबह लावारिश हालत में एक बोलेरो अम्बा थाना ने बरामद किया है.यह कार्रवाई पुलिस पदाधिकारी अनंत कुमार ने की है.उक्त गाड़ी किसकी है इसकी जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं हुई है थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि आसपास के लोगों से सूचना मिली कि उक्त सड़क पर दो दिनों से एक बोलोरो खड़ी है.इसके बावजूद भी उस गाड़ी को कोई व्यक्ति खोजबीन नहीं कर रहा है इसके बाद पुलिस गाड़ी को थाना ले आई, गाड़ी मे किसी तरह का कोई कागजात नहीं है थानाध्यक्ष ने बताया कि रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन के ऑनर का पत्ता लगा लिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी