गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कमलेश कुमार राजा, स्वास्थ प्रबंधक मनीष कुमार, डॉ. प्रशांत कुमार टार्जन एवं डॉ अभिनव चंद्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई बड़ा दान नहीं है। इसका रक्तदान करने वाले के सेहत पर भी कोई बुरा असर नहीं होता, बल्कि रक्तदान करने से शारीरिक तौर पर लाभ ही होता है। रक्तदान से मिले रक्त से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है।
वहीं डॉ. प्रशांत कुमार टार्जन ने कहा कि रक्त देने से आदमी कमजोर नहीं बल्कि कई बीमारियों से लड़ने के लिए ताजे रक्त को जन्म देता है। हर्ट अटैक जैसे कई बीमारियों से बचाव का यह एक बेहतर उपाय है। शिविर में राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, डॉ. प्रशांत कुमार टार्जन, डॉ. अभिनव चंद्रा, अखिलेश कुमार, बाबूलाल यादव, विपुल मिश्रा एवं अमित कुमार आदि ने रक्तदान किया।