औरंगाबाद जिले के ओबरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी लापता

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के ओबरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मो. युनूस सलीम बुधवार से लापता हैं। वे बुधवार की सुबह प्रतिदिन की तरह कार्यालय पहुंचे, इसके बाद लापता हो गए। वे गया जिला मुख्यालय के करीमगंज मोहल्ला के मूल निवासी हैं।

दाउदनगर के एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि बीडीओ मो. युनूस ने ओबरा से लापता होने के बाद अपने एचडीएफसी बैंक के खाते से 25 हजार रुपये की निकासी की है। उनका मोबाइल बंद है। उनका अंतिम मोबाइल लोकेशन सासाराम रेलवे स्टेशन बता रहा है। उनके भाई जफर आलम रोहतास जिले में नासरीगंज के बीडीओ हैं।
बताया गया है कि कार्यालय जानेके बाद से उनका स्वजनों से संपर्क नहीं हुआ है।

बुधवार की शाम तक कोई संपर्क नहीं होने पर स्वजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि जांच चल रही है। उनकी पत्नी से पूछताछ की गई है।

कार्यालय कर्मियों ने बताया कि बुधवार को सीओ अरुण कुमार सिंह, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विकास कुमार समेत प्रखंड के अन्य अधिकारी ऊब गांव में शुक्रवार को संवाद कार्यक्रम का जायजा लेने गए थे, लेकिन बीडीओ नहीं पहुंचे थे।