औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को सदर प्रखंड के रामनगर गांव में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई।
http://राजद ने मनाया संविधान निर्माता का महापरिनिर्वाण दिवस
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी नेता रघुनाथ राम ने की। कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि देशभर में बाबा साहेब के 64वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया जा रहा है। बाबा साहेब के विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं। बाबा साहेब ने राष्ट्र के लिए जो सपने देखे थे, हम उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके विचार हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे।
कार्यक्रम में जम्होर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र गुप्ता, भाजपा नेता बृजेंद्र कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, भाजयुमो के उपाध्यक्ष विकेश कुमार, रघुनाथ राम, लीलावती देवी, रूबी कुमारी, कपिलदेव राम, रमेश कुमार, उमेश प्रसाद, रोशनी कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। सभी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की एवं जीवनी पर चर्चा कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।