बाबरी विध्वंस मामले में सभी आरोपियों के बरी होने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने आपस में बांटी मिठाई

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18)। बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी आरोपियों के बरी होने पर गुरूवार को औरंगाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई  खिलाकर खुशी जाहिर किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुरुषोत्तम कुमार सिंह एवं इंद्रदेव यादव ने कहा कि पूरे भारतवर्ष की जनता, सनातन संस्कृति एवं भगवान राम में आस्था रखने वाले को पूरा विश्वास था कि बाबरी ढांचा हमारे आराध्य श्रीराम भगवान की जन्मभूमि  है, जहां राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए जो जनता को स्वत: स्वीकार हो गया। अदालत की लंबी कार्रवाई के उपरांत यह प्रमाणित हुआ कि राम जन्मभूमि सनातन संस्कृति का मूल बिंदु है, जो ढांचा के स्थान पर स्थित है। सच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता है। सच सबसे बड़ी ताकत है। भाजपा नेताओं ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा सहित अन्य के बरी होने पर उनको धन्यवाद देते हुए अदालत के फैसले को स्वागत किया। कहा कि देश की करोड़ों जनता को न्यायालय पर अटूट भरोसा था जो सच साबित हुआ। खुशी जाहिर करने वाले में भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह, राहुल कुमार, विरेंद्र कुमार सिंह, मुकेश साहू, अधिवक्ता दयापात्र सिंह, गिरिजेश कुमार, इं. बीके पाठक, लालमोहन यादव, सुनील कुमार गुप्ता सहित अन्य  शामिल हैं।