औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भाजपा के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा शुकवार को शहर के एक स्कूल के प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर आयोजित किये जा रहे सेवा समर्पण अभियान के तहत चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान चांदनी कुमारी, प्रीति कुमारी, शोभा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सोनम कुमारी आदि कई प्रतिभागियों ने अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि सांसद सुशील कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के 71वें जन्म दिन पर यह कार्यक्रम बच्चों को कला के प्रति प्रोत्साहित करने के उदेश्य से आयोजित किया जा रहा है ताकि बच्चे अपने अंदर छिपी हुई कलात्मक प्रतिभा को पहचान सके। बच्चे अपनी प्रतिभा के दम पर देश का नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम में कला व संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष सिन्हा, सह संयोजक प्रकाश चौहान, भाजपा के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, नगर अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह, जिला महामंत्री मुकेश कुमार सिंह, प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह, महामंत्री नगर रामानुज पांडेय, नगर उपाध्यक्ष अमरेंद्र पांडेय, भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव, गुड़िया कुमारी, सौरभ कुमार एवं अन्य कई लोग मौजूद थे।