भाजयुमो नेता ने लगाया विशंभरपुर में मनरेगा की योजना में जेसीबी से काम कराने का आरोप

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भाजयुमो के उपाध्यक्ष रिशु कुमार ने रफीगंज के भदुकी कला पंचायत के वार्ड नंबर-18 विशंभरपुर गांव में मनरेगा के तहत सोतिया आहर की उड़ाही में मजदूरों के बजाय जेसीबी से कार्य कराये जाने का आरोप लगाया है।

कहा कि यह बड़े पैमाने पर स्थानीय मजदूरों के साथ धोखाधड़ी है। इसे वीडियो के माध्यम से देखा जा सकता है। वही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिरजा ठाकुर ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है। इस योजना में 20 स्थानीय मजदूर लगभग एक महीने से कार्य कर रहे हैं।

इस संबंध में पंचायत रोजगार सेवक सतरूजित से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर-18 में ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। अगर जेसीबी के माध्यम से कार्य किया गया होगा तो जेसीबी और जेसीबी चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।