ओबरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ओबरा प्रखंड के डिहरा गांव में शनिवार को भाजपा के कारा मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष केदार सिंह ने की जबकि संचालन मंडल महामंत्री अजीत कुमार ने किया। बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, जिला मंत्री धीरेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा एवं पूर्व मंत्री नारायण सिंह भी शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को सबसे निचले स्तर यानी बूथ स्तर पर बनी हुई कमेटी, सप्तर्षियों, पन्ना प्रमुखों आदि को फिर से पुनरीक्षित करते हुए मजबूत करना है। इस बार का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पार्टी के दिशा निर्देश पर पार्टी समर्थित उम्मीदवार ही लड़ेंगे, जिसे जिताने के लिए हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने-अपने बूथों से उन्हें किस तरह जिताया जाए इस पर मंथन करते हुए इसकी चिंता करनी है। प्रत्येक बूथों से 50 प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक सूची 3 दिनों के अंदर बना कर जिला को सुपुर्द करनी है। बैठक में वीरेंद्र मेहता को ओबरा विधानसभा के जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-16 का प्रभारी बनाया गया।
बैठक में विधानसभा प्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है। पहले राजनीतिक पार्टियां सिर्फ अपने घोषणापत्र में ही वादे को पूरी करती थी पर जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से सारे वादे पूरे किये जा रहे है। 2014 के चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए हुए सारे वादे चाहे राम मंदिर हो, धारा 370 हो, तीन तलाक हो, आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ भारत अभियान, गांव गांव तक बिजली पहुंचाना, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना जैसे सभी वादों को करीब-करीब पूरा किया। यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। देश के तमाम परिवारों को किसी न किसी योजना से कुछ न कुछ लाभ हुआ है। यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा, सुरेंद्र मेहता, रामधारी चैधरी, अरविंद कुमार सिंह, रामचंद्र पासवान, प्रेमचंद प्रसाद, रामाधार सिंह, रविंद्र कुमार गुप्ता, भूपेंद्र नारायण सिंह, विजेंद्र मेहता, नरेश पासवान, चंदन कुमार एवं अमित कुमार गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।