औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर में धर्मशाला चौक से रमेश चौक तक मौन जुलूस निकाला गया।
जुलूस में विधान पार्षद दिलीप सिंह भी उपस्थित रहे। इस मौके पर सांसद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अविभाजित भारत के राजनीतिक इतिहास में 14 अगस्त का वह काला दिन भुला नहीं जा सकता है, जब भारत के दो टुकड़े हुए थे। 14 अगस्त 1947 को भारत की आजादी से एक दिन पहले भारत के दो टुकड़े हो गए थे और इसके लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेवार है जिसने सत्ता के लोभ में देश के दो हिस्सों में बांटना स्वीकार कर लिया था। आजादी के 75 साल पूरा होने के बाद भी देशवासी इस चीज को नही भूले है और आज भी हर भारतीय इस पीड़ा को नहीं भूल रहे हैं कि आज ही के दिन हमारा देश दो टुकड़ों में बट गया था।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल सिंह, अशोक सिंह, राकेश कुमार देवता, पुरुषोत्तम सिंह, पूर्व जिला महामंत्री मनीष राज पाठक, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, नगर अध्यक्ष कौशल सिंह, नगर प्रवक्ता मनोज कुमार, जिला प्रवक्ता उज्ज्वल सिंह, महिला मोर्चा की उषा सिंह, जुलेखा खातून, सुमन, उपेंद्र सिंह, मुनिंद्र कुमार, नलिनी रंजन उर्फ अप्पू, प्रभात कुमार, सचिन कुमार, सौरभ राज, राहुल कुमार, दीपक कुमार, आशुतोष कुमार मोनू एवं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनीता सिंह समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।