टेंपो ने मारी बाइक में टक्कर बाइकर घायल, रेफर

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड में चरकावा गुमटी के पास टेंपो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां डॉ. विनोद कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल, गया रेफर कर दिया।

घायल पंकज सिंह बंदेया थाना क्षेत्र के दधपी गांव का निवासी है। वर्तमान में वह शहर के बाबूगंज में डेरा लेकर रहता हैं। वह चरकावा से रफीगंज की ओर आ रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो ने टक्कर मार दी, जिससे गिरकर वह घायल हो गया। उसके मुंह व सीने में चोट आई है।