ट्रैक्टर के धक्के से बाइकर घायल

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह-दाउदनगर पथ पर कोईलवां मोड़ के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगो की मदद से घायल को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है। बताया जाता है कि गोह थाना क्षेत्र के दधपी गांव निवासी उमेश ठाकुर का पुत्र गुड्डू ठाकुर बाइक से दाउदनगर से अपने घर जा रहा था।

कोईलवां मोड़ के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक गुड्डू ठाकुर घायल हो गया।घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।