कुटुम्बा प्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर शिष्टमंडल ने सांसद कार्यालय एवं अधीक्षण अभियंता को मांग पत्र सौंपा। मामले पर संज्ञान लेते हुए सांसद ने विधुत अधीक्षण अभियंता को फोन कर समस्या निष्पादन करने का निर्देश दिया और शिष्टमंडल से अधीक्षण अभियंता को आवेदन देने की बात कही। शिष्टमंडल द्वारा अधीक्षण अभियंता को दिए आवेदन में अंबा सब स्टेशन को ग्रीड से 33000 वोल्ट की सप्लाई अलग तार से करने, अंबा टाउन फीडर का 11000 वोल्ट बिजली आपूर्ति निरंजनापुर फीडर से अलग करने, टाउन फीडर का विस्तार अंबा बाजार के चिल्हकी मोड के ट्रांसफॉर्मर तक करने तथा क्षतिग्रस्त 440 वोल्ट एलटी केबल को बदलने की मांग की गई है। अधीक्षण अभियंता ने समस्या का निष्पादन करने का आश्वासन दिया है। शिष्टमंडल ने आवेदन की प्रतिलिपि कार्यपालक विद्युत अभियंता चंदन कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी को भी दिया है। उन्होंने ने एक सप्ताह में काम शुरू न होने पर धरना प्रदर्शन व घेराव करने की बात कही है। शिष्टमंडल में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार, अरविंद पासवान, रोहित कुमार एवं अभिमन्यु सिंह चंद्रवंशी शामिल थे।