बिजली बिल का करे भुगतान अन्यथा कटेगी बिजली ,
होगा एफ आई आर…

प्रखंड कुटुंबा अंतर्गत लगभग 35000 विद्युत उपभोक्ताओं में से सिर्फ 10000 ही बिजली बिल का भुगतान करते हैं जिसके कारण विद्युत विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है इसमें विद्युत बकाया धारियों का लाइन काटा जा रहा है काटने के उपरांत यदि वे बिजली का उपयोग करते पाए जा रहे हैं, तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है साथ ही वैसे गांवों को चिन्हित कर पूरे गांव को ही अंधेरा कर दिया जा रहा है,सहायक विद्युत अभियंता श्री गौतम कुमार ने
सभी विद्युत उपभोक्ता से आग्रह किया कि वह अपना बिजली बिल का भुगतान नियमित रूप से करें एवं विभागीय कार्यवाही से बचे, इसी क्रम में

बिजली विभाग की टीम ने अंबा थानाक्षेत्र के उदयगंज गांव में छापेमारी अभियान चलाकर चार लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा है। कनीय विद्युत अभियंता प्रिय कंचन निराला ने बताया कि बिजली चोरी तथा बिल वसूली को लेकर चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के दौरान उक्त गांव निवासी सुल्तान मियां के आवासीय परिसर में मीटर बायपास कर बिजली चोरी पकड़ी गई। विभाग ने उसके विरुद्ध 21304 रुपए जुर्माना तय किया है। इसी प्रकार इम्तियाज अहमद के आवासीय परिसर में भी मीटर बायपास कर बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। उसके इस कृत्य से विभाग को 23019 का नुकसान हुआ है। जबकि बकाया अधिक होने के कारण उसी गांव के नेसार अंसारी तथा शकील अंसारी का विद्युत कनेक्शन विभाग द्वारा काट दिया गया था। बावजूद भी उक्त दोनों लोग चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे। बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर विभाग ने निसार के विरुद्ध 2933 तथा शकील अंसारी के विरुद्ध 4774 रुपए तय किया है। साथ ही उक्त चारों उपभोक्ताओं के विरुद्ध अंबा थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया गया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।