बिजली विभाग की छापेमारी से बिजली चोरी करने वालों मे हड़कंप

अंबा थाना क्षेत्र के देशपुर एवं भखरा गांव में बिजली विभाग की टीम ने सघन छापेमारी कीl नविनगर सहायक विद्युत अभियंता गौतम कुमार एवं कुटुम्बा कनीय विद्युत अभियंता प्रिय कंचन निराला के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम में कई मानव बल मौजूद थे l सहायक विद्युत अभियंता एवं कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि अवैध रूप से बिजली उपयोग कर रहे 22 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गईl श्री निराला ने बताया कि सभी के विरुद्ध 7 लाख 10 हजार 997 रुपया जुर्माना तय किया गया है, उन्होंने बताया कि देशपुर गांव के श्रवण कुमार के विरुद्ध 42463 विनय कुमार के विरुद्ध 27921 बृज किशोर पाठक के विरुद्ध 33084, कुमार गौतम मेहता के विरुद्ध 41689 अरुण मेहता के विरुद्ध 42270 हरि मेहता के विरुद्ध 47626, फेकन राम के विरुद्ध 19581 कृष्ण देव सिंह के विरुद्ध 33084, व्यास नारायण सिंह के विरुद्ध 33084, बबन सिंह के विरुद्ध 33084,चंद्रबेरी सिंह के विरोध के 30084, सनी कुमार के विरुद्ध 38247 एवं सत्येंद्र सिंह के विरुद्ध 41689 रुपया जुर्माना तय किया गया है वही भखरा गांव के अरुण सिंह,विजय सिंह, कांति सिंह,अरविंद सिंह शैलेंद्र सिंह एवं रामनरेश सिंह के विरुद्ध प्रत्येक पर 33084 तथा मनोज सिंह पर 10502 रू जुर्माना तय किया गया है उन्होंने बताया कि सभी अवैध तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे थे इससे विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा था l अंबा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उन्हें बताया कि अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा विदित हो कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों द्वारा समय पर बिजली बिल जमा नहीं किया जा रहा है ऐसे में अधिकारियों द्वारा छापेमारी तेज कर दी गई हैl