राजद, कांग्रेस व माले आदि दलों के सांठगांठ से बने महागठबंधन से बिहार का भला नहीं होने वाला : नड्डा

दिघवारा(सारण)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। दिघवारा प्रखंड स्थित जय गोविन्द उच्च विद्यालय के क्रिड़ा मैदान में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने
चुनावी सभा को संबोधित किया।

http://पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई के लिए महागठबंधन को करें वोट : तेजस्वी

अपने संबोधन में श्री नड्डा ने बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष के महागठबंधन पर हमला बोला और कहा कि राजद,कांग्रेस व माले आदि दलों के सांठगांठ से बने महागठबंधन से बिहार का भला नहीं होने वाला है और बिहार के लोगों के लिए नीतीश कुमार की सबसे बेहतर विकल्प हैं क्योंकि नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए के शासनकाल में बिहार का विकास हुआ है और बिहार के लोगों ने विकास का स्वाद भी चखा है.इतना ही नहीं नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार का मान भी बढ़ा है और पूरा विश्व बिहारी प्रतिभा का लोहा मानता है.उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब जात पात से ऊपर उठकर विकास के नाम पर वोट करती है.कोई भी राजद के कुशासन को भूला नहीं है.महागठबंधन में शामिल राजद अराजकता में विश्वास रखता है तो कांग्रेस राष्ट्रद्रोह का काम करती है. विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जंगलराज के युवराज पर बिहार की जनता का भरोसा नहीं है.श्री नड्डा ने कहा कि जनता किसी पार्टी के पीछे के विकास कार्यों को देखकर आगे भरोसा करती है और राजद का ट्रैक रिकॉर्ड विकास करने के लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो अराजकता का माहौल फिर से स्थापित हो जायेगा.उन्होंने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो खुद नहीं बदले वैसे लोग बिहार को बदलने की बात करते हैं और जिसके शासनकाल में नौकरियां छीनी गयी ,लोगों का पलायन बढ़ा वैसे लोग आज 10 लाख लोगों को नौकरियां देने का झूठा वायदा कर रहे हैं जिसपर बिहार की जनता तनिक भी भरोसा नहीं कर सकती है.पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश सुरक्षित व्यक्ति के हाथ में है और जनता से किए गए हर वायदों को केंद्र की एनडीए सरकार ने पूरा किया है.धारा 370 को हटाने के साथ साथ राममंदिर के फैसले पर पीएम ने देश की जनता का विश्वास जीता है.आज देश किसी भी विपरीत स्थिति का मुकाबला करने में सक्षम है.कोरोना जैसे वैश्विक आपदा में केंद्र व राज्य सरकार की मदद से बिहार में त्वरित नियंत्रण संभव हो सका.आज राज्य में कोरोना के महज आठ हजार एक्टिव केस है और बिहार का रिकवरी रेट 96 फीसदी है.लॉकडाउन से पहले जहां देश में मात्र एक टेस्टिंग लैब था वहीं आज करीब 1600 टेस्टिंग लैब है और देश की टेस्टिंग लैब की क्षमता 17 लाख हो गयी है और कोरोना से लड़ने के लिए देश में डेडिकेटेड हॉस्पिटल की संख्या 1650 हो गयी हैं.आज भारत दुनिया को पीपीई किट देने में सक्षम है.कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि लटकाना,भटकाना व अटकाना कांग्रेस का काम है.इसी पार्टी के पीएम राजीव गांधी कहते थे कि केंद्र से भेजी जाने वाली राशि का 85 फीसदी रास्ते में रह जाता है जबकि आज मोदी सरकार में केंद्र से भेजे जाने वाली राशि का सौ फीसदी हिस्सा बिना किसी मनीआर्डर व रजिस्ट्री के ही देश की जनता तक पहुंच जाता है.8 करोड़ 56 लाख किसानों तक पीएम किसान सम्मान की राशि भेजी गयी तो 20 करोड़ बहनों तक जनधन के खातों में राशि भेजने का काम भी देश की मोदी सरकार ने करके दिखाया है.

नीतीश सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में साईकिल व पोशाक देकर सीएम नीतीश ने महिलाओं का स्वाभिमान बढ़ाया है और केंद्र सरकार की मदद से बिहार में छपरा,सीवान समेत 11 जगहों पर मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं और राष्ट्रीय राजमार्ग पर 54 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.बिहटा में नए हवाईअड्डा को मंजूरी मिली है तो बिहारियों को दरभंगा एयरपोर्ट का तोहफा भी मिला है.श्री नड्डा ने कहा कि नई शिक्षा नीति से अब क्षेत्रीय भाषाओं में वर्ग आठवीं तक की पढ़ाई संभव हो सकेगी और मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों में अब हिंदी में भी पढ़ाई होगी.श्री नड्डा ने उपस्थित जनसमूह से आगामी 3 नवंबर को सारण जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए उम्मीदवारों को हरसंभव सहयोग देते हुए जीत दिलवाने का आग्रह भी किया.उन्होंने कहा कि सोनपुर में पूर्व में विनय सिंह राबड़ी देवी को शिकस्त दे चुके हैं और इस बार भी श्री सिंह की जीत निश्चित है.प्रदेश के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि महागठबंधन का असली चेहरा चुनाव से पहले ही सामने आ गया है और बाबू साहेब को धमकाने का काम शुरू हो गया है.श्री कुमार ने कहा कि 70 वर्षों तक कांग्रेस ने ठगने का काम किया है मगर केंद्र व बिहार की एनडीए सरकार ने सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास जैसी नीतियों के साथ समाज का चतुर्दिक विकास किया है.राजग प्रत्याशी विनय कुमार सिंह ने कहा कि सोनपुर विधानसभा को न्यू पटना बनाना उनका सपना है और अपने अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए उन्हें सोनपुर की जनता का साथ चाहिए.कार्यक्रम को राजस्थान के अलवर के सांसद बालकनाथ जी,राष्ट्रीय महामंत्री डी.एन.नायर,भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा,राजेश ओझा,ओमप्रकाश सिंह,कमलेश दूबे, बसंती देवी,ब्रजकिशोर चंद्रवंशी व नरेंद्र सिंह पटेल समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया.इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर विनय सिंह ने किया.कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय व धन्यवाद ज्ञापन नगर भाजपा अध्यक्ष शिव गाई ने किया।