बिहार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2021 में खास, जानिएं-कौन है 49 वोटरों का बाप और कई महिलाओं का पति

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद में एक वोटर लिस्ट में एक व्यक्ति ऐसा है जो न सिर्फ 49 वोटरों का पिता है, बल्कि कई महिलाओं का पति भी है।

दरअसल यह मामला वोटर लिस्ट की गड़बड़ी से जुड़ा है। वैसे भी चुनाव के दौरान कई प्रकार की गड़बड़ियां सामने आती है। कहीं वोटर लिस्ट से किसी वोटर का नाम गायब रहता है तो कहीं परिवार के किसी सदस्य का नाम ही वोटर लिस्ट से काट दिया जाता है। इस तरह की गड़बड़ियां तो आम है लेकिन पंचायत चुनाव के दौरान बिहार में निर्वाचन आयोग की गड़बड़ी के कारण एक व्यक्ति 49 लोगों का पिता और कई महिलाओं का पति बन चुका है।

बिहार में पंचायत चुनाव हो रहे है। नौ चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। दो चरणों का चुनाव होना बाकी है।

इसी कड़ी में औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में भी 8 दिसम्बर को मतदान होना है। मतदान के चंद दिन पहले इसी प्रखंड के बेढ़ना के गौरी पासवान को वोटर लिस्ट में 49 महिला-पुरुष वोटरो का बाप या पति बना देने का कमाल हो गया हैं।

इन वोटरो के पिता या पति एक ही है और वह गौरी पासवान है। इतना ही नही बेढ़ना पंचायत के इन मतदाताओं के नाम भी दो जगहों में यानी बेढ़नी पंचायत की मतदाता सूची में भी दर्ज है।

इसके पहले भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी उजागर हुई है। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी उजागर होने के बाद अधिकारी हैरान है, तो वोटर परेशान है।

मतदाता सूची में 49 ऐसे लोग हैं, जिनके पिता या पति के नाम के रूप में गौरी पासवान अंकित है। अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

वैसे यह मतदाता सूची तैयार होने के क्रम में हुई त्रुटि है या फिर एक साजिश, यह जांच का विषय है। इस पर सवाल इसलिए भी उठाया जा रहा है क्योंकि पूर्व में इस गड़बड़ी की शिकायत भी की गयी थी और सुधार करने का आग्रह किया गया था। मगर इसके बावजूद सुधार नहीं हुआ।

अब चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। इस बीच मतदाता सूची की गड़बड़िया उजागर होने पर यह कयास लगाया जा रहा है कि कहीं यह वोट का खेल खेलने की योजना तो नहीं है। नयी मतदान सूची के अनुसार बेढ़ना पंचायत के वार्ड नंबर 13 में 49 ऐसे लोगों का नाम है, जिनका नाम बेढ़नी पंचायत के वार्ड नंबर 11 में भी जोड़ दिया गया है। मतदाता सूची का अवलोकन करने पर यह सामने आया है कि इसमें विभिन्न जाति से आने वाले लोगों के पिता या पति के नाम पर गौरी पासवान ही अंकित है। सूत्रों की मानें तो इस मामले को लेकर कई बार आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक सुधार नहीं किया गया है, आखिर बेढ़ना पंचायत के वार्ड नंबर 13 के मतदाता को बेढ़नी में वोट देने का अधिकार कैसे हो गया। यह पूरी तरह साजिश है। जिन 49 लोग जिनका नाम जुटा हुआ है, वे पिछले दस वर्षों से बेढ़ना में मतदान करते आ रहे हैं। मतदाता सूची के अनुसार सीरियल नंबर 783 से 812 तक 30 नाम और 20 अन्य अलग-अलग जगहों पर नाम के बाद पिता या पति के नाम पर गौरी पासवान अंकित है। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। संबंधित अधिकारियों को इसका निदान करने का निर्देश दिया गया है। इधर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है, सूची बना कर पत्र के माध्यम से पीठासन पदाधिकारी और चुनाव कर्मियों को निर्देश दिया जायेगा कि इन लोगों का मतदान बेढ़नी में नहीं बल्कि बेढ़ना में होगा।