गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा-2023 में स्नेहा कुमारी ने राज्यभर में चौथा स्थान लाकर अपने गांव, प्रखंड और जिले का नाम रौशन किया है।
स्नेहा दाउदनगर की पटेल हाई स्कूल की छात्रा रही है। इस परीक्षा में उसे कुल 483 अंक मिले है। वह मूल रूप से गोह प्रखंड के तेयाप गांव की निवासी है और अपने माता-पिता के साथ हसपुरा में किराये के मकान में रहती है। उसके पिता रंजीत कुमार रेफरल अस्पताल, हसपुरा में लिपिक के पद पर कार्यरत है जबकि उसकी मां सुशीला देवी गृहिणी है। स्नेहा का बड़ा भाई सौरभ कुमार इंटर विज्ञान(गणित) की परीक्षा पास कर चुका है। वह वाराणसी में रहकर जेइई एडवांस की तैयारी कर रहा है। बेटी की सफलता से माता-पिता बेहद खुश है। वें कहते है कि बेटी ने उनका मान बढ़ाया है। स्नेहा उनके लिए बेटी भी है और बेटा भी है। वें बेटा और बेटी में फर्क नही मानते है। उन्होने स्नेहा को पढ़ने की पूरी आजादी दे रखी है और वह आगे जो भी करना चाहती है, वें उसके इरादे के साथ है।
वही स्नेहा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देती है। आगे की पढ़ाई कर वह डॉक्टर बनना चाहती है। वह कहती है कि डॉक्टर का पेशा बेहद सम्मानजनक है। यह पेशा रोग पीड़ित मानवता की सच्ची सेवा कर सुकून देनेवाला है। इसी वजह से उसने डॉक्टर बनने का इरादा पक्का किया है। वह अपने इस इरादे को अंजाम तक पहुंचाएंगी। वह कहती है कि मेहनत करनेवालों की कभी हार हो ही नही सकती। उसने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए भी जमकर मेहनत की। सुखद परिणाम सामने है। उसकी छात्रों से अपील है कि वे मेहनत करने से नही चूके। दिल, दिमाग और पूरे मनोयोग से मेहनत करेंगे तो निःसंदेह सफलता उनके कदमों को चुमेगी।