Bihar News : BSP के प्रदेश प्रभारी ने किया ऐलान, की दलित Student के Rae & Murder मामले में Police का Action नही होने पर बिहार के DGP व Aurangabad के SP को भेजेंगे Bangles

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनील सिंह ने औरंगाबाद के नबीनगर के एक गांव की दलित छात्रा की रेप और मर्डर मामले में पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल उठाया है।     

रेप एंड मर्डर के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नही होने पर डीजीपी व औरंगाबाद  एसपी को भेजेंगे चूड़ियां

सिंह ने दलित छात्रा का रेप और मर्डर करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को यहां बसपा द्वारा दिए जा रहे धरना में प्राथमिकी के नामजदों का नाम लेते हुए कहा कि सब कुछ जानते हुए पुलिस द्वारा घटना के 11 दिन बाद भी गिरफ्तार नही करना बेहद चिंताजनक है। उन्होने आरोप लगाया कि राज्य सरकार और पुलिस अपराधियों को संरक्षण देने के साथ ही मामले की लीपापोती करने में लगी है। उन्होने कहा कि पुलिस मामले में अति शीघ्र कार्रवाई करे अन्यथा बसपा बिहार के डीजीपी और औरंगाबाद के एसपी को हाथ चूड़ियां भेजेगी ताकि वें चूड़ी पहन कर हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे।    

   

नीतीश राज में दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को नहीं मिलता न्याय–       

कहा कि नीतीश सरकार में शासन-प्रशासन पूरी तरह से फेल हो चुका है। एक नाबालिग लड़की की दिनदहाड़े घर में घुसकर सामूहिक दु्कर्म कर हत्या कर दी जाती है और 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया। पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार को अनुसूचित जाति समझकर न्याय दिलाने में लापरवाही एवं भेदभाव कर रही है। उन्होने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी क्या आपके राज्य में इस तरह से दलितों पर अत्याचार होता रहेगा? कब तक बाबा साहेब के मानने वाले लोगों पर इस तरह का अन्याय होता रहेगा? उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले नीतीश कुमार कुर्सी बचाने में लगे रहते हैं और हम दलितों के साथ अन्याय होता रहता है। तमाम दलित, शोषित, वंचित वर्ग अपने आप में कुंठित महसूस कर रहा है। ये मनुवादी और सामंतवादी विचारधारा के लोग हम दलितों को न्याय दिलाना नही चाहते हैं। कुमार ने कहा कि आज बहुजन समाज पार्टी के तमाम वरीय पदाधिकारी यहां आए है और नीतीश कुमार और यहां के पुलिस कप्तान से कहना चाहते हैं कि अविलंब इस घटना को संज्ञान में लीजिए। बहुजन समाज पार्टी किसी भी हालात में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दृढसंकल्पित हैं। इस परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर वह काम करेंगे जो उनके हित में होगा। जब तक सजा नही हो जाती है, बहुजन समाज पार्टी शांत नही बैठेगी।      

  

धरना में ये रहे शामिल

धरना को मुख्य रूप से बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव, नर्मदा प्रसाद अहिरवार, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश महासचिव संजय मंडल, प्रदेश सचिव दिलीप कुमार  गया जिलाध्यक्ष शिववचन राम, औरंगाबाद के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुनेश कुमार, जिला प्रभारी मनोज राम, झारखंड प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार रवि, बिहार प्रदेश सचिव दिनेश राम, रामएकबाल राम, दिनेश कुमार, झारखंड के हुसैनाबाद के पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता, जिला महासचिव रामजीवन दास,   वीरेंद्र पासवान, इकलाख खान, ईं. दुधेश्वर प्रसाद, सुदर्शन बौद्ध, प्रमोद राम, दिनकेश्वर राम, जिला पार्षद विकास कुमार, शिवशंकर प्रसाद, गुड्डू कुमार, कृष्ण बौद्ध, डॉ. डोमन दास, नागेंद्र कुमार, आनंद कुमार, अनंत राम, विकास कुमार एवं राजेश कुमार आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेमचंद राम ने की जबकि संचालन खुर्शीद आलम ने किया।


नेताओं ने शासन-प्रशासन से की ये मांग

बसपा नेताओं ने धरना
के माध्यम से
नामजद अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने, मामले में धारा 3(2)(5) जोड़ने, एससी-एसटी एक्ट 1989 के तहत स्पीडी ट्रायल चलाकर 60 दिनों के अंदर दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने, एसआईटी टीम गठित करने, घटना की सीबीआइ जांच कराने, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व 5 एकड़ भूमि देने एवं माली थानाध्यक्ष की तत्काल बर्खास्त किया जाने की मांग की।


धरना के बाद पीड़ित परिवार से मिला बसपा का प्रतिनिधिमंडल

धरना के बाद बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के गांव पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से मिला। घटना की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान मौजूद नेताओं ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए उचित न्याय दिलाने का भरोसा जताया। प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव, नर्मदा प्रसाद अहिरवार, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश महासचिव संजय मंडल समेत अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *