औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सभी 6 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम से यह स्पष्ट हुआ है कि कुल 78 में से 47 प्रत्याशी नोटा से चुनाव हार गये और नोटा उनसे जीत गया।
गोह में नोटा से हारे 12 प्रत्याशी-
नोटा से हारने वाले प्रत्याशियों में सबसे अधिक संख्या गोह विधानसभा की रही। यहां खड़े 17 में से 12 प्रत्याशियों को नोटा ने हरा दिया। गोह में नोटा पर 1663 मत पड़े। इस विधानसभा क्षेत्र में नोटा से हारने वालों में पीस पार्टी के मो. अखलाक अहमद को 1193, राष्ट्र सेवा दल के धर्मेंद्र कुमार को 367, जय महाभारत पार्टी के राजेश रंजन को 194, जन अधिकार पार्टी के श्याम सुंदर जिन्होंने बीच में ही चुनाव छोड़कर राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली थी, को 183, शोषित समाज दल के शैलेंद्र भारती को 258, निर्दलीय अभिराम प्रियदर्शी को 204, चितरंजन शर्मा को 175, दिनेश कुमार सिंह को 308, मनीष कुमार को 577, युधिष्ठिर नोनिया को 1644, राजेश कुमार पिता नूनू शर्मा को 1642 मत शामिल है।
ओबरा में नोटा से तीन हारे-
ओबरा में में नोटा पर 3793 मत पड़े और यहां दस प्रत्याशियों में से तीन प्रत्याशी नोटा से हार गए। ओबरा में नोटा से पराजित होने वाले प्रत्याशियों में वंचित समाज के रविंद्र नाथ शर्मा को 1089 मत, अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाक क्रांतिकारी के रामरूप राजवंशी को 1063, भारतीय सब लोग पार्टी के राणा प्रताप सिंह को 1114 मत मिले।
नबीनगर मेें नोटा ने 9 को दी पटखनी
नबीनगर में 14 प्रत्याशियों में 9 नोटा से हारे। नबीनगर में नोटा पर 3364 मत पड़े। नोटा से हारने वालों में निर्दलीय देव पूजन प्रसाद को 2994 मत, जन अधिकार पार्टी के पवन कुमार को 1977, निर्दलीय अनुज कुमार सिंह को 1756, निर्दलीय रंजन कुमार को 1665, पीपी की संजू देवी को 1589, एनसीपी के गोपाल निषाद को 1430, आरजेजेपी के रंजन तिवारी को 1234, पीएमएस के भास्कर कुमार वर्मा को 673, एसआरजेपी की मालती देवी को 556 मत मिले।
कुटुम्बा में नोटा से आठ हारे-
कुटुम्बा में 14 में से 8 प्रत्याशियों को नोटा से पराजित होना पड़ा। यहां नोटा को 2583 मत मिले। यहां के नोटा से पराजित होने वाले प्रत्याशियों में बीएमपी के हरिकृष्ण पासवान को 2304 मत, निर्दलीय रंजीत सागर को 1796, जेकेपीएल के अनिल कुमार को 1682, बीएचएसपी के विकास कुमार पवन को 1289, बीएमएफ के युगेश राम को 1058, अखिल हिन्द फारवर्ड ब्लॉक के शैलेश राही को 1006 एवं निर्दलीय नागेंद्र प्रसाद को 886 मत मिले।
http://भाजपा सांसद सुशील सिंह को भोजपुर का पुराना पता याद करायेंगे नवीनगर के नवनिर्वाचित विधायक
औरंगाबाद में नोटा ने 9 को हराया-
औरंगाबाद में 9 प्रत्याशी चुनाव मैंदान में उतरे थे। इनमें से 6 को नोटा ने पराजित किया। यहां नोटा को 2479 मत मिले। यहां नोटा से हारने वालों में बीएमपी के सुरेश प्रसाद को 2366 मत, जाप के चंद्रेश प्रसाद गुप्ता को 2354, पीएमएस की अर्चना देवी को 1614, अखिल हिन्द फारवर्ड ब्लॉक के महेश्वर पासवान को 1232 तथा आरआरएसडी के आशीष कुमार सोनी को 857 मत मिले।
http://पूर्व मंत्री ने दी औरंगाबाद के सभी छः सीटों पर महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर विजेताओं को बधाई
रफीगंज में नोटा ने 9 को पटका-
रफीगंज में नोटा पर 3189 मत पड़े। यहां नोटा ने 15 उम्मीदवारों में से 9 को हराया। नोटा से पराजित होने वालों में जन अधिकार पार्टी के संदीप समदर्शी को 1619 मत, आरएएसईडी के राजकुमार को 1172, वीआईपी के रविशंकर कुमार को 1039, निर्दलीय अशोक कुमार सिंह को 1014, एनसीपी के विशाल कुमार सिंह को 825, जेएमबी के विजय कुमार को 702, बीएसएलपी के अरमान खान को 691, अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक के रामजी सिंह कांता को 622 मत प्राप्त हुए।