विद्या भूषण शर्मा / नई दिल्ली (लाइव इंडिया न्यूज़ 18)बिहार में पहले चरण का मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया. पहले चरण में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से निपटा. इस दौरान कोरोना नियमों का हर जगह पालन किया गया. वहीं, मतदान खत्म होने के बाद बीजेपी ने एनडीए की जीत का दावा किया.बिहार में 5 बजे तक मतदान कुल 51.91 फीसदी वोटिंग हुई है.कुछ सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान खत्म हो था . इसमें अरवल जिला के कुर्था और अरवल विधानसभा सीट, जहानाबाद जिला के जहानाबाद विधानसभा, घोसी, मखदुमपुर में वोटिंग शाम 5 बजे तक हुई. बता दें कि कई सीटों पर 3 और 4 बजे तक मतदान संपन्न हो गया था ,वहीँ बिहार के औरंगाबाद जिला के नवीनगर, रफीगंज और कुटुंबा तथा कैमूर जिला के चैनपुर विधानसभा सीट पर 3 बजे तक मतदान समाप्त हो गया था .बिहार में 3 बजे तक मतदान कुल 46.29 फीसदी वोटिंग हुई थी .बिहार पहला राज्य है जहां कोरोना के दौरान मतदान हो रहा है. ऐसे में चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने सभी से कोविड-19 गाइडलाइन के पालन करने की अपील की है. साथ ही सभी बूथों पर सैनिटाइजर सहित तमाम सुरक्षा के उपाय का इंतजाम किया था .पहले चरण के मतदान के दौरान औरंगाबाद के ढिबरा इलाके से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा आज दो इंप्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण बरामद कर उसे डिफ्यूज किया गया.पहले चरण की 71 सीटों पर कुल 1066 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है.