अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बड़ा अपडेट, राम दरबार का 90 प्रतिशत कार्य पूरा

अयोध्या(पीबीएनएस)। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने आज समिति की बैठक के बाद कहा कि मंदिर के प्रथम तल का 90 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है।

उन्होंने कहा कि 2025 की पहली तिमाही तक मंदिर के प्रथम और द्वितीय तल के निर्माण के साथ राम दरबार की स्थापना का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है।

उन्होंने कहा कि जो राम दरबार की मूर्ति है , उसका जो किले का काम होता है आप जानते हैं इसके बाद फाइबर बनता है फिर वो पत्थर पर चढ़ाया जाता है तो हमारे जो आर्टिस्ट है श्री वासुदेव जी उन्होंने किले का मुआयना किया है और उसको पास कर दिया है।

2025 की पहली तिमाही में प्रथम तल और दूसरे तल का पूर्ण रूप से निर्माण हो जाएगा और राम दरबार में राम-सीता जी, हनुमान जी इनकी स्थापना भी पहली तिमाही में हो पायेगी।

(आप हमें Facebook,  X,  Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. Whatsapp channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *