नई दिल्ली/विद्या भूषण शर्मा (लाइव इंडिया न्यूज़ 18 ) वित्त मंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए डिमांड बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया है. वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकार कर्मचारियों के लिए स्पेशल फेस्टिवल एडवांड स्कीम की शुरुआत की गई है. इसके जरिए कर्मचारी एडवांस में 10 हजार रुपये ले सकेंगे.
स्पेशल फेस्टिवल एडवांड स्कीम➡️इस स्कीम को एक बार फिर से रिस्टोर किया गया है➡️इसके तहत 10 हज़ार रूपया बिना ब्याज़ का एडवांस मिला➡️इसे 10 किश्तों में वापस करना पड़ेगा➡️प्री पेड रूपे कार्ड के ज़रिए मिलेगा➡️बैंक चार्जेज का भुगतान सरकार करेगी➡️इस्तेमाल डिजिटल मोड में करना होगा pic.twitter.com/erd74oa7xo— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) October 12, 2020
वित्त मंत्री ने कंज्यूमर डिमांड बढ़ाने के लिए दो तरह के प्रस्ताव पेश किए हैं:
(1) LTA कैश वाउचर स्कीम (LTC Cash Voucher Scheme)
(2) स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम (Special Festival Advance Scheme)