गोह में भीम को मिला हनुमान, जाप-रालोसपा को लगा झटका, जाप प्रत्याशी हुए रिटायर, जानिए अब क्या होगा

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। गोह में राजद प्रत्याशी भीम कुमार को मंगलवार को हनुमान मिल गया। उनके समर्थन में जन अधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक) के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता एवं ंगोह से पार्टी के उम्मीदवार श्याम सुंदर रिटायर हो गये हैं। साथ ही समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गये है। चुनाव मैदान से उनके रिटायर होने से जाप को तो झटका लगा ही है। साथ ही भीम ने रालोसपा के उम्मीदवार और गोह के पूर्व विधायक डाॅ. रणविजय कुमार को भी चुनावी झटका दे दिया है।

उनके भी हनुमान यानि रालोसपा के गोह प्रखंड अध्यक्ष राम लखन सिंह यादव ने भी अपनी पार्टी का दामन छोड़ते हुए समर्थकों के साथ राजद की लालटेन थाम ली है। ऐसे में गोह की राजनीति का उंट अब नई करवट ले चुका है और यहां की राजनीति दिलचस्प दौर में आ चुकी है। माना जा रहा है कि इस बार के चुनाव में मैदान से किसी उम्मीदवार खासकर जाप के उम्मीदवार के रिटायर होने का अपने तरह का यह पहला मामला है। सूत्रों के मुताबिक श्याम सुदर के राजद में शामिल होने में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अहम भूमिका निभाई है और दोनों के बीच भविष्य की राजनीति को लेकर कोई बड़ी डील हुई है। गोह में सभा को संबोधित करने आने के पहले ही श्याम सुंदर राजद में शामिल हो गये और मंच पर उन्होने तेजस्वी का अभिवादन भी किया।