भगवान भास्कर सेवा समिति ने छठ व्रतियों के लिए लगाया सेवा शिविर

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भगवान भास्कर सेवा समिति ने चैती छठ पर्व को लेकर रफीगंज-शिवगंज पथ पर पिपराही मोड़ पर नीमा वाजिद गांव के पास निःशुल्क सेवा शिविर लगाया है।

सेवा शिविर का उद्घाटन बीती रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी के अलावा जिला पार्षद शंकर यादुवेंदु, ढोसिला पंचायत की मुखिया गुड़िया देवी एवं भदुकीकला के उप मुखिया ओम प्रकाश भारती उर्फ गुड्डू यादव शामिल रहे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

संस्था के अध्यक्ष जगनारायण कुमार यादव ने बताया कि भगवान भास्कर सेवा समिति द्वारा चार दिवसीय निःशुल्क सेवा शिविर का लगाया गया है। सेवा शिविर के माध्यम से देव जाने आने छठ व्रतियों को निःशुल्क शरबत, नींबू, दवा, पानी का वितरण लगातार चार दिनों तक किया जाएगा। इस मौके पर संजय यादव, योगेंद्र यादव, मिथिलेश कुमार, गुड्डू कुमार, छोटू कुमार, लक्ष्मण कुमार, डॉ. रणविजय यादव, सुबोध कुमार, उमेश पासवान, राजकुमार साव, धनंजय कुमार, अनिल कुमार, रितेश, मोनु बाबा, विमलेश कुमार एवं कौशल आदि मौजूद रहे।