औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली जा रही इंटर की परीक्षा देने आई एक गर्भवती परीक्षार्थी को प्रसव वेदना शुरू हो गयी। रामाबांध स्थित महेश एकेडमी परीक्षा केंद्र के बाहर प्रसव वेदना शुरू हाते हीे परीक्षार्थी को उसका पति तत्काल उसे लेकर एक निजी क्लिनिक पहुंचा, जहां परीक्षार्थी ने एक सुंदर सी बच्ची को जन्म दिया।
बालिका शिशु के जन्म लेते ही सभी परिजन खुशी से झूम उठे और उन्होने आपस में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
प्रसव के बाद परिजनों ने परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक से मानवीय आधार पर परीक्षार्थी को परीक्षा लेखक उपलब्ध कराकर परीक्षा दिलाने का आग्रह किया लेकिन इस मामले में परीक्षा समिति का कोई स्पष्ट निर्देश नही होने के कारण ऐसा नही हो सका।
अब परीक्षार्थी बाद में पूरक परीक्षा में शामिल होगी। परीक्षार्थी मानती कुमारी देव प्रखंड के बसडीहा निवासी अनुग्रह राम की पुत्री है। वह अपने पति नवनेर निवासी राजेश कुमार के साथ मायके से द्वितीय पाली में गृह विज्ञान की परीक्षा देने आई थी, जहां प्रसव वेदना के बाद उसने कन्या शिशु को जन्म दिया।