रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के पचार एवं अन्य गांवों में देव के एक निजी बीएड कॉलेज की छात्राओं ने बुधवार को साक्षरता सर्वेक्षण अभियान चलाया।
अभियान में बच्चों के प्रति उनके माता-पिता को जागरूक करते हुए बताया कि अपने बच्चों को विद्यालय भेजें और शिक्षित बनाएं। साथ ही कोविड-19 को भी लेकर लोगों को जागरूक किया और बूस्टर डोज लेने के लिए सलाह दी।
सर्वेक्षण कर रहे छात्राओं ने बताया कि कॉलेज के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया। इस अवसर पर शामिल प्रधानाध्यापिका वंदना कुमारी, छात्र अजीत कुमार, पपुंजय कुमार, ऋषि कुमार, शिव शंकर, विरेंद्र कुमार, सोनू कुमार, सनोज कुमार, निधि कुमारी, तरन्नुम, सीमा आजमी, मनीषा कुमारी, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नवल कुमार आदि शामिल थे।