बिचौलियों से सावधान रहें विधुत उपभोक्ता : गौतम

अम्बा (औरंगाबाद)। सहायक विद्युत अभियंता गौतम कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को बिचौलियों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि विद्युत ट्रांसफार्मर में खराबी आने के उपरांत उसे बदलने की प्रक्रिया विद्युत विभाग द्वारा की जाती है। इसके लिए विद्युत उपभोक्ताओं को अतिरिक्त राशि नहीं देना है।

ट्रांसफार्मर जलने के उपरांत ग्रामीण क्षेत्रों में 72 घंटे के अंदर विभागीय प्रावधान के अनुरूप ट्रांसफार्मर बदला जाता है। प्रायः ऐसी शिकायत मिलती है कि किसी गांव का ट्रांसफार्मर जलने के उपरांत बिचौलिए विद्युत उपभोक्ताओं को भ्रमित कर ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर ठगी करते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।

ट्रांसफर बदलने के नाम पर कोई दलाल या प्राइवेट मिस्त्री पैसे कि मांग करता है तो कनीय विद्युत अभियंता अथवा सहायक विद्युत अभियंता को फोन अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दें।