रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के बीडीओ उपेंद्र दास ने बुधवार को कजपा पंचायत के कजपा गांव में इंदिरा आवास योजना की जांच की।
उन्होंने बताया कि कजपा गांव के विनोद डोम ने खाता नहीं खुलवाया हैं। प्रीति कुमारी एवं कुंती देवी को पहली किस्त मिल गई है किंतु अभी तक काम नहीं शुरू किया हैं। इन्हें एक सप्ताह के अंदर काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है। मालती देवी को प्रथम किस्त मिल चुका है। निर्माण कार्य भी प्रारंभ है। उसे द्वितीय किस्त जल्द दिया जाएगा। वार्ड नंबर 9 में नल जल योजना की जांच की गई। बताया कि फिलहाल सही है।
इसी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का जांच किया जहां आंगनवाड़ी सेविका किरण देवी उपस्थित थी लेकिन सहायिका अवकाश पर थी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय कजपा में जांच किया गया। साफ-सफाई की घोर कमी पाई गई। 400 बच्चों के नामांकन के विरुद्ध मात्र 61 बच्चे ही उपस्थित थे। शिक्षक मो. जफर कैफी उपस्थिति बनाकर गायब थे। प्रभारी प्रधानाध्यापिका चांदो देवी अवकाश पर थी किंतु किसी को प्रभार नहीं दिया था। उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस मामले पर पुनः जांच करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जांच में बीडीओ के साथ आवास सुपरवाइजर मृणाल कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।