मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर प्रखंड के बनियां पंचायत मुख्यालय के गांव बनियां में ग्रामीणों के शिकायत पर बीडीओ योजनाओ और समस्याओ की सुनवाई की और जांच कर कारवाई करने का आश्वासन दिया। जिससे ग्रामीणों में हर्ष है।
बीडीओ कुमुद रंजन ने बताया कि बनियां के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह सहित ग्रामीणों द्वारा डीएम के पास पासवान टोली में पईन का अतिक्रमण कर लिए जाने से नालियों का पानी का निकास की समस्या थी। पक्का नाला का निर्माण नहीं होने के कारण पानी का जमाव से लोगो को परेशानी झेलना पड़ रहा था।
इन समस्याओं के समाधान के लिए पैईन का अतिक्रमण हटाने तथा पक्का नाला निर्माण कराया जाएगा। बनियां में अन्य सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह, बलराम पासबान, सुनिल रजक, बाबू सिंह, रघुपति पासवान, हुलास पासवान तथा राजू पासवान थे।