बीडीओ ने पंचायत सरकार भवन हेतु प्रस्तावित भूमि का किया निरीक्षण

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के नवपदस्थापित बीडीओ उपेन्द्र दास ने मुखिया नरेंद्र मिश्रा के साथ दुग्गुल गांव पहुंचकर पंचायत सरकार भवन हेतु प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया।

ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि इस भूमि में शुरू से ही कचहरी चलता है, जो मालिक गैरमजरूआ भूमि है। इसका रकबा एक एकड़ सतरह डिसमिल है। यह भूमि पंचायत सरकार भवन हेतु ग्रामसभा से भी अनुमोदित है। जिसपर बीडीओ ने कहा कि यहां पंचायत सरकार भवन बनाने हेतु जल्द ही प्रस्ताव जिला को भेजा जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने वार्ड नम्बर 08 में पीएचईडी द्वारा नल जल योजना के तहत निर्मित पानी टंकी से पर्याप्त पानी नही मिलने की शिकायत की। इसके बाद बीडीओ ने टंकी के पास जाकर स्थल का निरीक्षण किया।

उन्होंने पीएचइडी के सहायक अभियंता को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। साथ ही पंचायत भवन का रंग रोगन कराने, शौचालय एवं उपस्कर की व्यवस्था करते हुए सुसज्जित कार्यालय बनाने हेतु मुखिया को निर्देश दिया। इस मौके पर सरपंच विनय कुमार सिंह, पंचायत सचिव सुरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, निरंजन सिंह, संजय सिंह, गणेश प्रसाद मेहता, नरेश प्रसाद मेहता, नागेंद्र सिंह, बिगन मेहता, सौरभ मिश्र, रामप्रवेश मेहता, बिट्टू, मोनू, पिंटू मिश्र, मुकेश चंद्रवंशी, कमलेश सिंह, विक्रमा सिंह, रामप्रवेश सिंह, मंटु मेहता, परशुराम सिंह, गुप्तेश्वर प्रसाद सिन्हा एवं ललन साव आदि उपस्थित थे।