औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बारूण प्रखंड के काजीचक पंचायत के निवर्तमान मुखिया बलवंत राम लगातार दूसरी बार चुनावी जीत सुनिश्चित होने के प्रति आशान्वित है।
यही वजह है कि भारी भरकम लाव लश्कर के साथ प्रचार से परहेज करते हुए एकला चलो रे के तर्ज पर चुनाव प्रचार कर रहे है।
उनकी प्रचार की टीम में दो चार लोग ही है लेकिन क्षेत्र में वे जिस गांव में जा रहे है, वहां उनके समर्थन में कारवां बन जा रहा है।
मुखिया के रूप में क्षेत्र में बलवंत द्वारा किये गये के कार्य भी उनके जनाधार को बढ़ाने में सहायक साबित हो रहा है।
उनका पुनः दावा है कि चुनाव त़ो वे ही जीतेंगे।