बंदेया पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह के बंदेया थाना की पुलिस ने झिकटिया के पास शनिवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

अपराध नियंत्रण और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चले चेकिंग अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष रामजी शर्मा ने किया। उन्होने मौके पर लोगों से हेलमेट तथा मास्क पहनने की अपील भी की। साथ ही बिना मास्क के वाहन चला रहे लोगो को मास्क पहनने की कड़ी चेतावनी दी।

वहीं अपराध नियंत्रण को ध्यान में रखकर चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों की जांच करते हुए चालकों को वाहन के सभी दस्तावेज दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। चेकिंग अभियान के दौरान दो हेलमेट का फाईन दो हजार रुपये किये गए। वही 12 लोगो से मास्क का फाइन छह सौ रुपये किया गया। वाहन चेकिंग में एएसआई प्रभु शंकर राम सहित पुलिस के कई जवान मौजूद थे।