समारोह पूर्वक मनाई गई बाबा साहब की जयंती

जमुई। खैरा प्रखंड के बिशनपुर पंचायत स्थित केतारीबांक गांव में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बुधवार को समारोह पूर्वक मनाई गयी। सर्व सेवा सहयोग समिति,जमुई के तत्वावधान में आयोजित समारोह के अवसर पर कानून निर्माता बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गयी।

इस अवसर पर समिति के सचिव दुष्यन्त कुमार, ट्रेजरर मालती देवी के अलावे निक्की, नंदनी, राजन कुमार, छोटी कुमारी और अमित कुमार ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।