अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर महिलाओं को किया गया जागरूक

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज में एनसीडीएचआर बिहार स्टेट कोऑर्डिनेटर के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर रफीगंज में 26 महिलाओं के साथ उनके हक और अधिकार के बारे में जानकारियां दिया गया।

बताया कि मानवाधिकार संरक्षण के लिहाज से देखे तो इसका काफी महत्व माना जाता है। 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है, संयुक्त राष्ट्र ने 1948 में 10 सितंबर को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था।

जिसका उद्देश्य विश्वभर के लोगों को मानवाधिकारो के महत्व के प्रति जागरूक करना और उसके पालन के प्रति सजन रहने का का संदेश देना। रूबी रागिनी एनसीडीएचआर ने बताया कि हमारी संस्था पूरे भारत में महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया और मानवाधिकार के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इस मानवाधिकार जागृति अभियान में हमारी सहयोगी इंद्रावती कुमारी, सुषमा कुमारी, सविता कुमारी, राजेश्वर पासवान, संतोषी कुमारी, निशा कुमारी,दीपक कुमार ने भाग लिया।