Gaya में गरजे-दहाड़े व बिहार सरकार पर बरसे Aurangabad के LJPR नेता प्रमोद सिंह, पार्टी के मगध प्रमंडल प्रभारी ने कहा-दूसरे राज्यों में बिजली का रेट कम तो बिहार में ज्यादा क्यो?, उस पर 30 फीसदी बढ़ोतरी का तुर्रा कोढ़ में खाज

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। लोजपा(रामविलास) के राज्यव्यापी आह्वान पर बिहार सरकार द्वारा बिजली की दर में होली बाद की जानेवाली 30 प्रतिशत की वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी द्वारा गुरूवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव में रफीगंज से प्रत्याशी रहे एलजेपीआर के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह पार्टी के मगध प्रमंडल प्रभारी के हैसियत से गया जिला मुख्यालय में पार्टी द्वारा किये गये धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। धरना को संबोधित करते हुए श्री सिंह जमकर गरजे, दहाड़े और बिहार सरकार पर बरसे।

उन्होने कहा कि पूरे बिहारवासियों के लिए महंगी बिजली गंभीर चिंता का विषय है। अन्य राज्यों से ज्यादा बिजली का रेट बिहार में वसूला जा रहा है। बिहार सरकार बिहारियों का खून चुसने वाली मानसिकता पर काम कर रही है। कहा कि अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार में सबसे महंगी बिजली है। बिहार के लोगों से पहले से ही बिजली का दर पहले से ज्यादा वसूला जा रहा है। उपर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 30 प्रतिशत बिजली दर होली के बाद बढ़ाने का फैसला लिया है। यदि ऐसा हुआ तो बिजली का उपयोग करना बहुत महंगा हो जाएगा और यह गरीबों के लिए शाप साबित होगा। इससे पहले से महंगाई की मार झेल रही बिहार की जनता को और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

इसी बात का लोजपा(रामविलास) विरोध कर रही है। यह विरोध तबतक जारी रहेगा जबतक यह वृद्धि वापस नही ले ली जाती। कहा कि बिजली दर में बढ़ोतरी के विरोध में लोजपा(रामविलास) ने आंदोलन छेड़ दिया है। इसे लेकर सड़क से सदन तक जोरदार आंदोलन पूरे बिहार में होगा। गौरतलब है कि लोजपा(रामविलास) की ओर से आज बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर बिजली दरों में कटौती की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बीपीएल परिवारों को डेढ़ सौ यूनिट बिजली फ्री देने, किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली देने की मांग धरना प्रदर्शन के माध्यम से राज्य सरकार से की गयी।