औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के स्वास्थ्य महकमे के चिकित्सक डॉ. आशुतोष कुमार एवं एएनएम राजकुमारी को बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि दोनो को परिवार कल्याण कार्यक्रम में विशेष योगदान के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित नेशनल फैमिली प्लानिंग समिट में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हे प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिंह प्रदान किया गया।
दोनो को यह सम्मान 27 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर राष्ट्रीय परिवार नियोजन शिखर सम्मेलन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया गया, जो औरंगाबाद जिले के लिए बहुत ही खुशी का पल है। सम्मान मिलने पर डीएम सौरभ जोरवाल ने दोनो को बधाई देते हुए कहा कि नवीनतम सर्वेक्षण रिपोर्टों के अनुसार भारत ने प्रतिस्थापन स्तर की प्रजनन क्षमता हासिल कर ली है। जिले का प्रदर्शन राज्य स्तर पर उल्लेखनीय पाया गया है जिसका श्रेय स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, सभी सर्जन एवं ऑपरेशन थिएटर के कर्मीयों को जाता है। यह पूर्णरूपेण टीमवर्क का परिणाम है। सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद ने हर्ष व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सकों एवं कर्मीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने के लिए बधाई दी। सिविल सर्जन ने कहा कि न सिर्फ परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान बल्कि पूरे वर्ष स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से फैमिली प्लानिंग ऑपरेशन की सुविधा दी जाती है। डॉ आशुतोष कुमार एवं उनके साथ-साथ एएनएम राजकुमारी की कर्मठता को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त होना जिले के लिए बड़े सम्मान की बात है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज ने कहा कि चिकित्सक डॉ आशुतोष कुमार एवं एएनएम राजकुमारी का चयन राज्य स्तर से किया गया था। पूरे राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर इन्हें विश्व जनसंख्या दिवस के पर आयोजित शिखर सम्मेलन में सम्मानित करने हेतु वायु यात्रा की सुविधा देते हुए सम्मान हेतु दिल्ली आमंत्रित गया था। चिकित्सक एवं एएनएम दोनों ने अपने स्तर से कर्मठता का परिचय दिया था। जहां डॉक्टर आशुतोष कुमार के द्वारा जिले में महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी के लिए सर्जन के रूप में उल्लेखनीय काम किया गया। वही व्यक्तिगत रूप से राजकुमारी द्वारा प्रसव पश्चात कॉपर टी एवं ऑपरेशन अपनाने हेतु लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया गया और अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की गई थी। इस विशेष सफलता के पीछे जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं सहयोग को कारण मानते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा सम्मानित होने वाले चिकित्सक एवं एएनएम को बधाई ज्ञापित किया गया। साथ ही जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ कुमार महेंद्र प्रताप, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विकास कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के पदाधिकारी डॉ. मनु कुमारी, जिला लेखा प्रबंधक अफ़रोज़ हैदर, जिला एपिडेमोलॉजिस्ट उपेंद्र चौबे, यूनिसेफ के पदाधिकारी मो. कामरान खान, केयर की टीम लीडर उर्वशी प्रजापति, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन, जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा पुरस्कृत होने वाले चिकित्सक डॉ आशुतोष कुमार एवं एएनएम राजकुमारी को विभिन्न माध्यमों से बधाई संदेश भेजे।