औरंगाबाद ने रफीगंज को पांच विकेट से पराजित कर किया जीत हासिल

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर के महात्मा गांधी खेल मैदान में खेले गये मां उमंगेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच औरंगाबाद और रफीगंज के बीच खेला गया। मैच में औरंगाबाद ने रफीगंज को पांच विकेट से पराजित किया और शील्ड पर कब्जा जमाया।

रफीगंज की टीम टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 119 रन बना कर आॅल आउट हो गयी। जवाबी पारी खेलते हुए औरंगाबाद ने पांच विकेट खोकर 120 रन बना लक्ष्य हासिल कर रफीगंज को हरा दिया। मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब औरंगाबाद की टीम के राहुल कुमार को दिया गया जबकि रफीगंज टीम के मैन ऑफ इंडिया दी सिरिज का खिताब आलीशान खान को तथा रोहित और इरशाद को दिया गया। उप विजेता टीम रफीगंज को सलैया थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, पैक्स अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, टूर्नामेंट के अध्यक्ष सरफराज आलम ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। विजेता टीम औरंगाबाद को मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, सलैया थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, सेवानिवृत शिक्षक मोहन बैठा, बलि गहलौत, पूर्व मुखिया सरफराज आलम तथा पैक्स अध्यक्ष अनुज सिंह को कमेटी ने शाँल देकर सम्मानित मंच पर किया गया।

शिल्ड देकर सम्मानित किया। यह टुर्नामेंट फुलवामा में 40 वीर सपूत जवानों के शहीदों के याद में आयोजन किया गया था। इस मौके पर थानाध्यक्ष द्वय ने कहा कि देश की रक्षा कर रहे वीर सपूत जो आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए थे। उनके याद में टूर्नामेंट के आयोजन से उनकी आत्मा आहल्लादित हुई होगी। साथ ही खेल से समाज में एकता, प्रेम भाईचारा का संदेश जाता है। खेल आयोजन में विकास कुमार, विक्की कुमार, मन्ुना शर्मा, कुंदन कुमार, प्रवीण कुमार, बबलु, मिराज, सोनु, सौरभ एवं इमरान आदि ने सहयोग किया। टूर्नामेंट का संचालन विनय सिंह किंकर एवं संजीव कुमार ने किया।