BMSICL के अधिकारियों ने DM को दिया साइट प्लान का प्रेजेंटेशन
औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं बीएमएसआईसीएल के अधिकारियों ने सदर अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
डीपीएम स्वास्थ्य मनोज कुमार ने बताया कि मॉडल हेल्थ डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद सदर अस्पताल का नया भवन निर्मित कराया जाना है। इसी संदर्भ में बिहार मेडिकल सर्विसेज एवं इन्फ्राट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड, पटना एवं जिले के स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा सदर अस्पताल औरंगाबाद का भ्रमण कर स्थल निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में बीएमएसआईसीएल पटना एवं यशस्वी कंस्ट्रक्शन के पदाधिकारियों द्वारा डीएम सौरभ जोरवाल को साइट प्लान की विस्तृत जानकारी दी गई। इस क्रम में बताया गया प्रथम चरण में नौ मंजिला ओपीडी भवन, चार मंजिला एमसीएच एवं तीन मंजिला किचेन भवन का निर्माण कराया जाना है। निर्धारित साइट प्लान एवं डिमोलिशन प्लान के आलोक में प्रारंभ में मलेरिया बिल्डिंग एवं कैदी वार्ड का डिमोलिशन किया जाना है। साथ ही मुख्य द्वार के पास पैंट की टंकी को भी शिफ्ट किया जाना है। जिलाधिकारी, द्वारा अधिकारियों को को आश्वस्त कराया गया कि कैदी वार्ड को शिफ्ट कराने के साथ-साथ कार्य प्रारंभ कराने हेतु विभागीय कार्रवाई तेजी से की जा रही है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. कुमार वीरेंद्र प्रसाद, डीपीएम डॉ. कुमार मनोज, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विकास कुमार, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।