औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार में लागू शराबबंदी को कारगर बनाए रखने के लिए राज्यभर में चल रहे अभियान में वर्ष-2021 में औरंगाबाद जिले ने चौथा स्थान लाया है।
पहले नंबर पर वैशाली है, जहां से वर्ष-2021 में 5 लाख 20 हजार 814 लीटर शराब बरामद किया गया। दूसरे नंबर पर पटना रहा, जहां से 3 लाख 97 हजार 71 लीटर शराब बरामद किया गया। तीसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर रहा, जहां से 2 लाख 86 हजार 537 लीटर शराब बरामद किया गया। चौथे नंबर पर औरंगाबाद रहा, जहां से 2 लाख 71 हजार 359 लीटर शराब बरामद किया गया। पांचवें नंबर पर मधुबनी रहा, जहां से 2 लाख 60 हजार 620 लीटर शराब बरामद किया गया।
राज्य स्तर पर बात की जाएं तो बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद(संशोधित) अधिनियम-2018 के तहत राज्य में विभिन्न जिलों द्वारा चलाये गये विशेष अभियान में वर्ष-2021 में कुल 66 हजार 258 प्राथमिकी दर्ज की गयी। इस अभियान में 15 लाख 62 हजार 354 लीटर देशी, 29 लाख 74 हजार 727 लीटर विदेशी शराब यानी कुल 45 लाख 37 हजार 81 लीटर शराब की जब्ती की गयी। वहीं कुल 47 लाख 65 हजार 288 लीटर शराब को विनष्ट किया गया जिसमे 15 लाख 51 हजार 274 लीटर देशी शराब एवं 32 लाख 14 हजार 15 लीटर विदेशी शराब शामिल है। इन मामलों में कुल 82 हजार 903 लोगो को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 2 हजार 46 अभियुक्त बिहार राज्य से बाहर के है। वहीं शराब परिवहन में लिप्त 14 हजार 812 वाहन जब्त किए गये, जिनमें 10 हजार 212 दोपहिया एवं 4 हजार 600 अन्य वाहन है। इनमें 621 ट्रक भी शामिल है। वहीं मद्य निषेध नीति के उल्लंघन के आरोप में 30 पदाधिकारी व कर्मियों को बर्खास्त किया गया है, जबकि 134 के खिलाफ विभागीय कार्य शुरू की गयी है। साथ ही 45 पदाधिकारी व कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी एवं 17 पदाधिकारी को थानाध्यक्ष पद से वंचित किया गया। मद्य निषेध अधिनियम के तहत न्यायालय के द्वारा विचारण के उपरांत 310 अभियुक्तों के विरुद्ध सजा का आदेश पारित किया गया।