औरंगाबाद : देव में छापेमारी कर पुलिस ने बरामद किए 10 कार्टन रुपये 

औरंगाबाद(मनोज शर्मा) : औरंगाबाद जिले की पुलिस ने देव में छापेमारी कर दस कार्टन नोट बरामद किया है। पुलिस ने देव के जंगी मोहल्ले से पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर दस कार्टन में रखे 30 लाख रुपये बरामद किया है। बरामद रुपये एक पूर्व मुखिया के घर से बरामद की गई है।

ये रुपये कोलकाता से आ रही एक बस से लाया गया है। रुपये को बैग और पेटी में भरकर रखा गया था। बरामद रुपये ब्लैक मनी बताया जा रहा है। स्थानीय सूत्र इसे लॉटरी के धंधे से भी जुड़ा बता रहे हैं। पुलिस ने पूर्व मुखिया समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि रुपये की बरामदगी में मुफ्फसिल, मदनपुर, देव थाना की पुलिस शामिल थी। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है। बरामद रुपये की गिनती और जांच की जा रही है। रुपये को गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है। 

(आप हमें FacebookXInstagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. Whatsapp Channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)