औरंगाबाद(मनोज शर्मा)। औरंगाबाद पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली विंदेश्वरी पासवान उर्फ दुबे जी को गिरफ्तार किया है। दुबे पर जिले के कई थानों में प्राथमिकी दर्ज है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशानुसार रफीगंज थाना काण्ड संख्या – 216 / 24, दिनांक-04.06.24, धारा-341 /323/386/387/435/504/506 भा0द0वि0 एवं 13/16/17/18/20 यू0ए0पी0ए0 एक्ट के अंतर्गत दर्ज काण्ड में संलिप्त रहे नक्सली विन्देश्वरी पासवान उर्फ दुबे जी, सा० – पहडपुरा, थाना- गोह की गिरफ्तारी के लिए एक लाख रूपया का ईनाम का घोषणा करते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करते हुए त्वरित गिरफ्तारी कर कारवाई करने का आदेश दिया था।
एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली नामजद अभियुक्त है, जिसमें कि रफीगंज स्थित एक ईंट-भट्ठे पर लेवी की मांग की गयी था तथा लेवी नहीं देने के कारण जे०सी०बी० को जला दिया गया था। इसके अतिरिक्त उक्त नक्सली अन्य सहयोगियों के साथ गोह, रफीगंज, बंदेया, टेकारी, कोंच इत्यादि थाना क्षेत्रों में सक्रिय रहकर लेवी की वसूली करते थे एवं भट्ठा मालिकों / पेट्रोल पम्प के मालिकों तथा अन्य लोगों को जान से मारने की धमकी देकर लेवी की वसूली करते हैं।
उक्त नक्सली की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में नक्सली के घर पर कई बार छापामारी किया गया परन्तु उक्त नक्सली घर से फरार हो गया।
उक्त ईनामी नक्सली की त्वरित गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी कि उसी क्रम में 17 जुलाई को सूचना मिली कि ईनामी नक्सली विन्देश्वरी पासवान उर्फ दुबे जी, सा०-पहडपुरा, थाना-गोह अपने गाँव पहड़पुरा में देखा गया है। उक्त सूचना के संबंध में थानाध्यक्ष गोह थाना द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया गया। तत्पश्चात् अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अपने नेतृत्व में थानाध्यक्ष गोह पु०अ०नि० कमलेश पासवान एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों के साथ पहड़पुरा में छापामारी की।
पहड़पुरा पहुंचने पर देखा गया कि एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा जिसे साथ रहे पुलिस पदाधिकारी एवं बलो के सहयोग से खदेड़कर ग्राम – पहड़पुरा से 01 कि०मी० पश्चिम बधार में पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम – विन्देश्वरी पासवान उर्फ दुबे जी, सा०—पहडपुरा, थाना-गोह बताये। जिसे गिरफ्तारी किया गया है।
विन्देश्वरी पासवान उर्फ दुबे जी पर इन थानों में दर्ज है केस
01. गोह थाना काण्ड संख्या-115 / 97, दि०-17.11.97, धारा-396 / 397 / 364 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
02. गोह थाना काण्ड संख्या – 105 / 18, दि0-19.05.18, धारा 147/148/149/385/386/ 120 (बी) भा0द0वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/ 35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
03. गोह थाना काण्ड संख्या-01/13, दिनांक- 03.01.13, धारा 147/148/149/323/387 भा0द0वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
04. रफीगंज थाना काण्ड संख्या-316/20, दिनांक-30.12.20 धारा-25 ( 1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट एवं 16/18 (एम)/18 (बी) / 20 यू०ए०पी०ए० एक्ट
05. रफीगंज थाना काण्ड संख्या-216 / 24, दिनांक- 04.06.24, धारा-341 /323/386/387/435 / 504/506 भा0द0वि0 एवं 13/16/17/18/20 यू०ए०पी०ए० एक्ट ।
06. खुदवाँ थाना कांड सं0-47 / 13, दिनांक- 18.10.13, धारा 147/148/149/427/302 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 पी.डी.पी.पी. एक्ट एवं 3/4/ 5 विस्फोटक अधिनियम एवं 17 सी.एल.ए. एक्ट।
(आप हमें Facebook, X, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. Whatsapp channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)